(81) निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य कौन हैं?
        (A) आकाशीय
        (B) आकाश
        (C) आराध्य
        (D) आश्रित
        उत्तर- (B)
  (82) निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन हैं?
        (A) अजय
        (B) अजित
        (C) अकर्म
        (D) अनुशंसा
        उत्तर- (B)
  (83)  निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं हैं?
        (A) आन्तरिक
        (B) अन्तर
        (C) आग्नेय
        (D) अधिकारी
        उत्तर- (B)
  (84) इनमें से कौन सा शब्द विशेषण नहीं हैं?
        (A) भयभीत
        (B) निर्भीक
        (C) भीरु
        (D) भव
        उत्तर- (D)
  (85) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण हैं?
         (A) सुन्दरता
         (B) कवि
        (C) विद्वान
        (D) भलाई
        उत्तर- (C)
  (86) 'वह कृशकाय व्यक्ति दौड़ने लगा'- इस वाक्य में विशेष्य हैं?
        (A) व्यक्ति
        (B) कृशकाय
        (C) वह
        (D) दौड़ने लगा
        उत्तर- (A)
  (87) 'मीठा अमरूद में' 'मीठा' विशेषण किस कोटि का हैं?
         (A) परिमाणवाचक
        (B) गुणवाचक
        (C) व्यक्तिवाचक
        (D) संख्यावाचक
        उत्तर- (B)
  (88) 'तुम कहाँ पढ़ते हो' में किस कोटि का विशेषण
         प्रयुक्त हुआ है?
         (A) गुणवाचक
        (B) प्रश्नवाचक
        (C) संख्यावाचक
        (D) संकेतवाचक
        उत्तर- (B)
  (89) 'लोभी' किस विधि से निर्मित विशेषण हैं?
        (A) संज्ञा-विधि
        (B) सर्वनाम-विधि
        (C) क्रिया-विधि
        (D) प्रत्यय-विधि
        उत्तर- (D)
  (90) इनमें कौन-सा युग्म विशेषण नहीं हैं?
         (A) छोटा-बड़ा
        (B) हरा-पीला
        (C) दो-तीन
        (D) राम-लक्ष्मण
        उत्तर- (D)
  (91) इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन सा है?
        (A) सात
        (B) काला
        (C) रावण
        (D) खट्टा
        उत्तर- (A)
  (92) जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है,
         उसे कहते हैं?
         (A) सर्वनाम
        (B) विशेषण
        (C) क्रिया
        (D) अव्यय
        उत्तर- (B)
(93) 'रमेश की पुस्तक पुरानी है'- इस वाक्य में 'पुस्तक' शब्द हैं?
        (A) विशेष्य
        (B) विशेषण
        (C) क्रिया-विशेषण
        (D) सर्वनाम
        उत्तर- (A)
  (94) 'उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है' इस वाक्य में 'उस' शब्द है?
        (A) गुणवाचक विशेषण
        (B) परिमाणवाचक विशेषण
        (C) संकेतवाचक विशेषण
        (D) व्यक्तिवाचक विशेषण
        उत्तर- (C)
(95) 'यह चाँदी खोटी सी दिखती है'- इस वाक्य में
          'खोटी सी' विशेषण का प्रकार हैं?
        (A) गुणवाचक विशेषण
        (B) संख्यावाचक  विशेषण
        (C) परिमाण बोधक  विशेषण
        (D) पूर्णांक बोधक विशेषण
        उत्तर- (A)
(96) 'दनामोल' में किस प्रकार का विशेषण हैं?
        (A) परिमाण बोधक
        (B) अपूर्णांक बोधक
        (C)   अनिश्चित संख्यावाचक
        (D) निश्चित संख्यावाचक
        उत्तर- (C)
  (97) निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द हैं?
        (A) पाँचवा
        (B) प्रपंच
        (C) सरपंच
        (D) पहुँच
        उत्तर- (A)
    (98) निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण हैं?
        (A) अंधेरा
        (B) धीरे-धीरे
        (C) चाल-चलन
        (D) सुन्दर
        उत्तर- (B)
  (99) 'प्रतिदिन' किस प्रकार का  क्रिया-विशेषण हैं?
         (A) रीतिवाचक
        (B) परिमाणवाचक
        (C) स्थानवाचक
        (D) कालवाचक
        उत्तर- (D)
  (100) इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ हैं?
        (A) कविता परिश्रमी युवती है
        (B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है
        (C) यह सरकारी महिलाओं का अस्पताल है
        (D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया
        उत्तर- (C)